UPSSSC PET Exam: यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए 30 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, जानें कब जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड
UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 के लिए 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डीटेल..
UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो चुकी है. अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द कर लें क्योंकि आवेदन की लास्ट डेट 30 अगस्त है.upsssc.gov.in UPSSSC PET Exam: क्या है उम्र सीमा इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वालों की उम्र 10 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. ध्यान रखें कि 1 जुलाई 2023 को उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. बता दें, SC, ST और OBC को आयु में कुछ छूट दी गयी है. UPSSSC PET Exam: क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास हाई स्कूल या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
इस लिंक से डारेक्ट कर सकते हैं आवेदन-UPSSSC PET Exam: कितना लगेगा एप्लीकेशन फीस
इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य/ओबीसी को 185 रुपये लगेंगे. वहीं एससी/एसटी को 95 रुपये लगेंगे. बात, पीडब्ल्यूडी की करें तो इसके लिए 25 रुपये देने होंगे. UPSSSC PET Exam: ये है परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस UPSSSC पीईटी एक ऑफलाइन परीक्षा है. इस परीक्षा में 10वीं और 12वीं के प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा. यह परीक्षा दो घंटे का होता है. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है. UPSSSC PET Exam: जानें क्या होगा सिलेबस इस परीक्षा में एलिमेंट्री मैथमेटिक्स, रीजनिंग, जनरल नॉलेज, जनरल साइंस, जनरल हिंदी एंड अनसीन पैसेज, फिगर्स एंड ग्राफ से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. UPSSSC PET Exam: क्या होता है सिलेक्शन प्रोसेस इसके लिए ऑफलाइन एक परीक्षा ली जाएगी. जिसमें 100 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे. UPSSSC PET Exam: ऐसे करें आवेदन- UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर PET 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- अब यहां सबसे पहले आपको अपनी डीटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको फॉर्म में अपनी सारी डीटेल्स भरनी होगी.
- सभी डीटेल्स के बाद फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
- सबसे लास्ट में एप्लीकेशन फीस पेमेंट करें.
- इसके बाद फॉर्म का एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन ऑनलाइन आवेदन