UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक कैंडीडेट्स यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 

इतने पदों पर है वैकेंसी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPSSSC ने बताया कि UP Lekhpal Recruitment 2022 में कुल 8,085 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. इसमें से अनारक्षित वर्ग के लिए 3271, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 1690, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 152, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2174, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 798 भर्तियां निकली है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

कब तक कर सकते हैं अप्लाई

UPSSSC के नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडिडेट्स 7 जनवरी से UPSSSC Lekhpal पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एप्लिकेशन भेजने की आखिरी तारीख 28 जनवरी, 2022 तय की गई है.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

UP Lekhpal पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट का माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा सेना और NCC के कैंडिडेट को वरीयता दी जाएगी.

आयु सीमा

UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022 में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का 18 साल से 40 साल के बीच होना अनिवार्य है. कैंडिडेट्स को इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी के UPSSSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए.

कैसे करना है अप्लाई

सभी इच्छुक कैंडिडेट UPSSSC Lekhpal भर्ती परीक्षा के लिए 7 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें UPSSSC के ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करना होगा. यहां आपको नोटिफिकेशन की नीचे लिंक मिलेगा. यहां क्लिक कर आप एप्लिकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. इस एप्लिकेशन फॉर्म से आप खुद को रजिस्टर कर सभी जरूरी डीटेल्स भर सकते हैं. जिसके बाद फाइनल सब्मिट कर आप अपने एप्लिकेशन का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.