UPSEE/UPTU 2019 के एंट्रेंस एग्जाम की तारीख घोषित, जानें यहां कैसे करें आवदेन
2018 की प्रवेश परीक्षा में 1.75 लाख परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था, जिनमें से 1.54 लाख छात्र परीक्षा में बैठे थे. 1.43 हजार छात्रों ने परीक्षा पास की थी.
उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा 2019 में होने वाले यूपी स्टेट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (यूपीएसईई) की तारीख की घोषणा कर दी गई है. इस बार यह परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. एग्जाम के लिए आवेदन फॉर्म अगले साल जनवरी में मिलने शुरू होंगे.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय प्रवेश परीक्षा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. इस परीक्षा के लिए आवेदन जनवरी से लेकर मार्च के पहले सप्ताह तक किया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में प्रवेश परीक्षा को पारदर्शी और सुगम बनाने पर चर्चा की गई. एंट्रेंस एग्जाम 21 अप्रैल, 2019 आयोजित किया जाएगा. इसके लिए आवेदन फॉर्म जनवरी से मार्च तक उपलब्ध रहेंगे. एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे और एग्जाम का रिजल्ट मई के आखिर में घोषित किया जाएगा.
बता दें कि 2018 की प्रवेश परीक्षा में 1.75 लाख परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था, जिनमें से 1.54 लाख छात्र परीक्षा में बैठे थे. 1.43 हजार छात्रों ने परीक्षा पास की थी. परीक्षा के लिए फॉर्म ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों ही तरीके से भरे गए थे.
2019 की परीक्षा के लिए प्रो. विनीत कंसल को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है.
कैसे करें आवेदन
यूपीटीयू 2019 के लिए आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन ही प्राप्त किए जा सकते हैं. ऑफलाइन फार्म उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन जनवरी 2019 के अंतिम सप्ताह से शुरू होंगे. मार्च के तीसरे सप्ताह तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं.
आवेदन के लिए छात्र की एक पासपोर्ट फोटो (Dimension: 3.5 cm X 4.5 cm) तथा ऑनलाइन हस्ताक्षर (3.5 cm X 1.5 cm) की जरूरत होगी.
आवदेन भरने के दौरान अगर कोई गलती होती है तो उसमें सुधार भी किया जा सकता है. छात्र अपने आवेदन में अप्रैल के पहले सप्ताह तक सुधार कर सकते हैं.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसका एक प्रिंट जरूर ले लें.
कौन कर सकता है आवेदन
यूपी बोर्ड या अन्य किसी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने या जो इस साल परीक्षा में बैठ रहे हैं, आवेदन कर सकते हैं.
इंटरमीडियट में छात्र के पास फिजिक्स, गणित तथा केमिस्ट्री या बायो टेक्नोलॉजी या बायोलॉजी या फिर कोई अन्य टेक्निकल वाकेशनल विषय होना चाहिए.
छात्र के 12वीं की परीक्षा में कम से कम 45 प्रतिशत मार्क्स (सामान्य वर्ग) होने चाहिए. आरक्षित वर्ग के छात्र के 40 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.
आवेदन शुल्क
आवेदन फीस 1300 रुपये (सामान्य वर्ग, ओबीसी(पुरुष) तथा ट्रांसजेंडर) और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपये रखा गया है. आवेदन शुल्क क्रेडिट/डेविट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.