UPSC Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission- UPSC) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो जल्द इसके लिए अप्लाई करें. इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए www.upsc.gov.in पर जाएं. महत्वपूर्ण तारीख Online Apply Start Date 24 June, 2023 Online Apply end Date 13 July, 2023 इन पोस्ट पर होगी भर्ती संघ लोक सेवा आयोग के जरिए 261 पदों पर भर्ती की जाएगी. Airworthiness Officer-80 Air Safety Officer-44 Livestock Officer-06 Junior Scientific Officer-05 Public Prosecutor-23 Junior Translation Officer-86 Assistant Engineer-03 Assistant Survey Officer-07 Principal Officer-01 Senior Lecturer-03 UPSC Bharti 2023 Eligibility Criteria: कौन कर सकता है अप्लाई इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation / Post Graduation / BE / B.Tech / Law में Degree / Diploma की डिग्री होना चाहिए. UPSC Bharti 2023:जानिए क्या होनी चाहिए Age Limit इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 50 साल तक होनी चाहिए. UPSC Bharti 2023: ऐसे होगा सेलेक्शन इस पोस्ट के सिलेक्शन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद  अभ्यर्थियों को Interview के लिए बुलाया जाएगा. UPSC Bharti 2023: Application Fees UPSC Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए  आपको 25 रुपये देना होगा. UPSC Bharti 2023: इन Documents की होगी जरुरत

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

ऐसे करना अप्लाई आधिकारिक वेबसाइट पर www.upsc.gov.in जाएं. Online Apply लिंक पर क्लिक करें. यहां फॉर्म भरने का ऑप्शन आएगा. मांगी गई सारी डीटेल्स भरें. फॉर्म भरने के बाद सभी Documents स्कैन कर अपलोड करें. सबसे लास्ट में पेमेंट कर फॉर्म सब्मिट कर लें. एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें.