UPSC NDA, NA 2 Notification 2022: जारी हुआ NDA और NA का नोटिफिकेशन, इस लिंक से कर सकते हैं आवेदन
UPSC NDA, NA 2 Notification 2022: यूपीएससी एनडीए, एनडीए 2 परीक्षा 2022 की तारीख भी यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर में दी गई है. यह एग्जाम 4 सितंबर को आयोजित किया जाएगा.
UPSC NDA, NA 2 Notification 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने आज (बुधवार) नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) और नेवल अकेडमी (NA2) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही इनके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस भी शुरू चुकी है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स NDA, NA एग्जाम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, कैंडिडेट्स को एनडीए और एनए के एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए करीब 20 दिन हैं. इनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 7 जून 2022 है. पिछली बार की तरह इस बार भी महिला कैंडिडेट्स एनडीए के लिए आवेदन कर सकेंगी.
ऐसे कर सकेंगे परीक्षा के लिए आवेदन
उम्मीदवारों सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर UPSC NDA/NA 2 Exam 2022 के लिंक पर क्लिक करें. अब जरूरी डीटेल के साथ रजिस्ट्रेशन करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. एप्लिकेशन फीस जमा करें और फॉर्म कंप्लीट करके सबमिट कर दें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें यहां क्लिक करें