UPPSC Result: रीजनल इंस्पेक्टर टेक्निकल का परिणाम यहां कर सकते हैं चेक
UPPSC: इस पद के लिए परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर 2016 को किया गया था. इस पद के लिए कुल 66 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. कुछ उम्मीदवारों के परिणाम हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर अंतिम सुनवाई के बाद जारी किए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने रीजनल इंस्पेक्टर (RI) टेक्निकल 2014 पद के लिए परिणाम जारी कर दिए हैं. आयोग ने हाल में ही रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड किया है. वैसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं. इस पद के लिए परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर 2016 को किया गया था. इस पद के लिए कुल 66 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. यूपीपीएससी के मुताबिक कुछ उम्मीदवारों के परिणाम हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर अंतिम सुनवाई के बाद जारी किए जाएंगे.
ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड
रीजनल इंस्पेक्टर (RI) टेक्निकल 2014 परीक्षा का परिणाम डाउनलोड करने के लिए आप यूपीपीएससी की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. यहां होम पेज पर दाईं तरफ मौजूदा लिंक में 2 नंबर की लिंक को क्लिक कर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें वेबसाइट पर यह रिजल्ट 27 मई 2019 तक ही विजिबल होगा.
इस परीक्षा के लिए कुछ योग्यता और उम्रसीमा
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्रसीमा 21 से 40 साल है. इस पद के लिए आवेदन करने के लिए अन्य शैक्षणिक योग्यता के साथ एक प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कार्यशाला में कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव भी होना चाहिए. ऑटोमोबाइल कार्यशाला में हल्के मोटर वाहनों, भारी माल वाहनों और पेट्रोल और डीजल इंजन से सुसज्जित भारी यात्री मोटर वाहनों दोनों की मरम्मत का काम होता है. साथ ही भारी माल वाहनों और भारी यात्री मोटर वाहनों को चलाने के लिए अधिकृत ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है और देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी भाषा का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए.