UPPSC PCS 2018 Admit Card, उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने यूपीपीएससी पीसीएस 2018 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आयोग की वेबसाइट (www.uppsc.up.nic.in) से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं. परीक्षा के लिए छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के आवेदन आए हैं. परीक्षा 28 अक्टूबर को होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2.30 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

- सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.

- यहां एडमिट कार्ड के लिए UPPSC PCS 2018 का लिंक सेलेक्ट करें.

- क्लिक के बाद खुलने वाले वेबपेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें.

- इसके बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड डिस्‍प्‍ले होगा.

- अब प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.

जुलाई में आया था नोटिफिकेशन

यूपीपीएससी ने 800 से ज्यादा पदों के लिए जुलाई 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया था. 6 जुलाई से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त तक चली थी. पहली बार पीसीएस परीक्षा के साथ सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन भी कराया जा रहा है.