UPPCL Recruitment 2022: असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए upenergy.in के जरिए करें आवेदन, चेक करें डीटेल्स
UPPCL Recruitment 2022: असिस्टेंट इंजीनियर के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, UPPCL में वैकेंसी निकली है. संगठन ने असिस्टेंट इंजीनियर सिविल ट्रेनी के लिए कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं. कॉरपोरेशन ने इंजीनियर ट्रेनी (AE-Civil) के पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. कुल 14 पदों के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. असिस्टेंट इंजीनियर सिविल ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जून 2022 है.
UPPCL Recruitment 2022: भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल ट्रेनी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू: 24 मई, 2022
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल ट्रेनी के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 14 जून, 2022
चालान से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 16 जून, 2022
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पद का नाम और वैकेंसी की संख्या
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल ट्रेनी: 14 पद
यूपीपीसीएल भर्ती 2022: एलिजिबिलिटी
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार रिजर्वड कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इन पदों की भर्ती के लिए सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. सीबीटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. सीबीटी प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, कानपुर, बरेली, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ में होंगे.
इसके लिए रिजर्वड और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपए और यूपी के अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 826 रुपए एप्लिकेशन फीस देनी होगी. चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत दी जाएगी. डीटेल जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
यूपीपीसीएल असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती: श्रेणीवार डीटेल्स
अनरिजर्व : 06
ईडब्ल्यूएस: 01
ओबीसी: 05
अनुसूचित जाति: 02
एसटी: 0
कुल: 14
यूपीपीसीएल भर्ती 2022: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
जरूरी योग्यता को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार 24 मई से यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.