उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) 2019 को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा 22 दिसंबर को प्रस्तावित थी. माना जा रहा है की प्रदेश के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद होने और बवाल के कारण परीक्षा टाल दी गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेसिक शिक्षा निदेशक और सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया की परीक्षा की अगली तारीख की सूचना जल्‍द दी जाएगी. आपको बता दें कि UPTET परीक्षा 2019 के लिए पूरे प्रदेश में 1986 केंद्र बनाए गए थे, जिनमें करीब 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों को भाग लेना था. 

उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 1986 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1063 सेंटर बनाए गए. अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 12 दिसंबर को अपलोड किए गए हैं लेकिन बहुत से अभ्यर्थी अब तक प्रवेश पत्र किसी कारणवश नहीं निकाल सके हैं जिस कारण परीक्षा को टाल दिया गया है. 

इसमें प्राथमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर को मिलाकर कुल 16 लाख 56 हज़ार 338 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें सर्वाधिक परीक्षा केंद्र प्रयागराज में और सबसे कम कौशाम्बी में हैं. 

गौरतलब है कि स्थगित परीक्षा 22 दिसंबर को प्रथम पाली में 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक और 2.30 से 5 बजे तक की दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होनी थी जिसे फिलहाल अगले आदेश तक टाल दिया गया है. इससे TET अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी ख़बर है.

 

आपको बता दें कि यूपी समेत देशभर में नागरिकता संशोधन एक्‍ट (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस कारण बीते 4 दिन से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इस कारण कई छात्र परीक्षा का एडमिट कार्ड का प्रिंट नहीं ले पाए थे.