UP Board Result 2020: बिहार बोर्ड के बाद अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर रहा है. परिषद से मिली जानकारी के मुताबिक, कॉपियों की जांच का काम लगभग पूरा हो चुका है. रेड जोन की कॉपियों का काम चल रहा है, उसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. कॉपी जांचने के साथ-साथ रिजल्ट की भी तैयारी की जा रही है. यहां 5 मई से कॉपियों की जांच का काम चल रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया खबरों के मुताबिक, UPMSP ने कहा कि ग्रीन और ऑरेंज जोन में कॉपी जांचने का काम तकरीबन पूरा हो चुका है. कुछ रेड जोन में कॉपियां का काम बचा हुआ है. 

UPMSP के मुताबिक, कुल 2.32 करोड़ यानी 82.66 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है. बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि रिजल्ट जून के पहले हफ्ते में जारी करने की पूरी संभावना है. 

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 20 में से 19 ग्रीन ज़ोन जिलों में और 36 में से 19 ऑरेंज ज़ोन जिलों पूरा किया गया है. इस प्रकार राज्य के 75 में से 38 जिलों में मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है. प्रदेश में 281 मूल्यांकन केंद्रों में से करीब 180 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपी जांचने का काम पूरा हो चुका है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बिहार में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 

बता दें कि आज बिहार बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 10वीं के एग्जाम में हिमांशु राज टॉपर बने हैं. हिमांशु ने 96.20 परसेंट अंक हासिल किए हैं. दुर्गेश कुमार 96 परसेंट अंक लेकर दूसरे और शुभम 95.6 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आए हैं. बोर्ड एग्जाम में 80.59% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.