UP Assistant teacher selection test 2019; Answer key जारी, ऐसे करें डाउनलोड
यूपी में 69000 Assistant teacher भर्ती परीक्षा 2019 की Answer key जारी कर दी गई है. इसके लिए सरकार ने written पेपर कराया था.
यूपी में 69000 Assistant teacher भर्ती परीक्षा 2019 की Answer key जारी कर दी गई है. इसके लिए सरकार ने written पेपर कराया था. जो Applicant आंसर की डाउनलोड करना चाहते हैं वे http://atrexam.upsdc.gov.in पर इसका लिंक देख सकते हैं.
Answer key की चारों सीरिज वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं. ये 17 मई तक उपलब्ध रहेगी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 69000 असिस्टेंट टीचरों (Assistant teacher) की भर्ती का मामला Allahabad highcourt में चल रहा था. सरकार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad court) की लखनऊ बेंच ने आदेश दिया है कि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षकों की भर्ती की जाए. इसके बाद Cm yogi aadityanath ने इस भर्ती प्रक्रिया को 1 हफ्ते में पूरा करने का निर्देश जारी कर दिया है.
दरअसल, राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती में कटऑफ (Cutoff) बढ़ाने का फैसला किया था. इस मामले में फैसला देने के साथ कोर्ट ने शिक्षकों के दाखिले को 3 महीने के भीतर पूरा करने को कहा है. कोर्ट ने राज्य सरकार के कटऑफ (सामान्य के लिए 65 फीसदी और कोटे वालों के लिए 60 फीसदी अंक) पर मुहर लगा दी है.
जस्टिस पंकज कुमार जायसवाल और जस्टिस करुणेश सिंह पवार की बेंच ने सरकार के नियमों को सही ठहराया. हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी कर 3 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था, जिसे वीडियो कांफ्रेसिंग से सुनाया गया.
एडवोकेट जनरल राघवेंद्र सिंह ने कोर्ट को बताया था कि शिक्षकों के चयन को बेहतर बनाने के लिए कटऑफ बढ़ाए गए थे. सरकारी वकील रणविजय सिंह के मुताबिक, हाईकोर्ट की बेंच ने पहले के आदेश को कैंसिल कर दिया है.
Zee Business Live TV
क्या है मामला
> बता दें कि सरकार की तरफ से सिंगल बेंच के उस फैसले को चुनौती दी गई थी, जिसमें भर्ती परीक्षा (Entrance exam) में minimum marks
जनरल छात्रों के लिए 45 और कोटे वालों के लिए 40 फीसदी रखने के आदेश दिए गए थे.
> 6 जनवरी, 2019 को पेपर के बाद 7 जनवरी को राज्य सरकार ने इसके नियम बदल दिए. इसमें eligibility criteria जनरल छात्रों के लिए 65 और कोटे वालों के लिए 60 फीसदी तय कर दिया.
> इससे नाराज कुछ छात्र हाईकोर्ट पहुंचे थे और सिंगल बेंच ने सरकार को आदेश दिया, जिससे शिक्षामित्रों और कम नंबर पाने वाले छात्रों को राहत मिली थी. भर्ती के लिए 5 दिसंबर, 2018 को Go जारी कर ऑनलाइन आवेदन शुरू किया था.