UGC NET December 2022: यूजीसी नेट की तैयारी कर रहे है लाखों कैंडीडेट्स के लिए बड़ी खबर है. UGC चेयरमैन जगदीश कुमार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली UGC NET Exam December 2022 की परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि कैंडिडेट्स इसके लिए आज यानी 29 दिसंबर, 2022 से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) 17 जनवरी तक इसके लिए एप्लिकेशन लेगी. बता दें कि UGC NET 2022 की परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की जाएगी.

जगदीश कुमार ने दी जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुमार ने बताया कि कम्प्यूटर आधारित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के लिए 83 सब्जेक्ट में आयोजित की जाएंगी. UGC ने NET Exam कराने का दायित्व नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को सौंपा है. यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में भारतीय नागरिकों के सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलो बनने के लिये पात्रता निर्धारित करती है.

क्या है UGC NET December 2022 का पूरा शेड्यूल

उन्होंने कहा, "NTA द्वारा जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के दिसंबर वर्जन और सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) की एलिजिबिलिटी के लिये कम्प्यूटर आधारित प्रारूप में यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam 2022) का आयोजन किया जायेगा." 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

UGC NET Exam 2022 के लिये ऑनलाइन एप्लिकेशन 29 दिसंबर से 17 जनवरी तक स्वीकार किये जायेंगे. UGC NET Exam 2022 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक होगा. इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है.