बेरोजगार इंजीनियरों के लिए अच्‍छी खबर है. ऑनलाइन कैब मुहैया करानेवाली कंपनी उबर (Uber) ने घोषणा की है कि वह बेंगलुरु और हैदराबाद के अपने कार्यालयों में उत्पाद और इंजीनियरिंग विभाग में श्रमशक्ति दोगुनी करेगी. कंपनी उनकी संख्या को 500 से बढ़ाकर 1000 करेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोडक्‍ट मैनेजर्स की करेगी भर्ती

कंपनी ने कहा कि उबर इंडिया का लक्ष्य फुल स्टेक टीम की भर्तियां करना है. इसमें प्रोडक्ट मैनेजर्स, प्रोडक्ट डिजाइनर्स, डेटा साइंटिस्ट, यूजर रिसचर्स, मोबाइल, फ्रंट-एंड और बैक-एंड इंजीनियर्स के साथ ही मशीन लर्निंग (ML) और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) विशेषज्ञ शामिल हैं. 

2018 में बढ़ी है टेक्निकल टीम

उबर इंडिया के प्रमुख (इंजीनियरिंग) अपूर्व दलाल ने कहा कि 2018 में हमारी टेक्निकल टीम में 150 फीसदी की वृद्धि हुई और हमारा ध्यान 2019 में एक बार फिर इसे दोगुना करने पर है. कंपनी के मुताबिक, उसके बेंगलुरु और हैदराबाद के प्रौद्योगिकी केंद्र उसके दुनिया भर में हर किसी के लिए शहरी मोबिलिटी समाधान विकसित करने के मिशन के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

उबर ने IPO के लिए आवेदन किया

इस दौरान, उबर ने आरंभिक सार्वजनिक निगम (आईपीओ) लाने के लिए आवेदन दाखिल किया है. द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रपट में मामले से जुड़े लोगों के हवाले से यह जानकारी दी है. उबर द्वारा किस दिन आईपीओ के लिए आवेदन दाखिल किया गया, इसकी जानकारी नहीं मिली है.

 

कंपनी का मूल्‍यांकन 76 अरब डॉलर

रपट के मुताबिक, कंपनी का हाल में ही किया गया निजी मूल्यांकन 76 अरब डॉलर था, जब कंपनी ने कार निर्माता टोयोटा को 50 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी बेची थी.

एजेंसी इनपुट के साथ