Uber भारत में करेगी 500 टेक्निकल एक्सपर्ट्स की नियुक्ति, इन चीजों पर रहेगा कंपनी का फोकस
Uber to hire 500 techies: उबर के उपाध्यक्ष और प्रमुख, प्रवीण नेपल्ली नागा ने कहा कि, भारत उबर के लिए एक प्रमुख बाजार है और हम यहां दोहरे टेक्निकल सेंटर्स में निवेश करना जारी रखेंगे.
Uber to hire 500 techies: उबर टेक्नोलॉजीस ने घोषणा की है कि वह इस साल के अंत तक अपने भारतीय टेक्निकल सेंटर्स के लिए 500 कर्मचारियों को नियुक्त करेगी. ऐप-बेस्ड मोबिलिटी और डिलीवरी कंपनी के पास अभी हैदराबाद और बेंगलुरु में 1,000 कर्मचारियों का मजबूत वर्कफोर्स है. उबर के उपाध्यक्ष और प्रमुख, प्रवीण नेपल्ली नागा ने कहा कि, भारत उबर के लिए एक प्रमुख बाजार है और हम यहां दोहरे टेक्निकल सेंटर्स में निवेश करना जारी रखेंगे. टीमें विश्व स्तर पर प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को लॉन्च करके वर्ल्ड क्लास इनोवेशन को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.
कंपनी कर रही है विस्तार
उबर ने 2021 में अपनी भारतीय टीमों में 250 इंजीनियरों को जोड़ा था. कंपनी दुनिया भर में अपने सभी तकनीकी केंद्रों में टीमों का विस्तार कर रही है, जिसमें यूएस, कनाडा, लैटएम, एम्स्टर्डम और भारत के केंद्र शामिल हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में, उबर ने आईटी राज्य मंत्री CN Ashwath Narayan की मौजूदगी में अपने बेंगलुरु टेक सेंटर में एक नई फैसिलिटी का उद्घाटन किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
उबर के सीनियर डायरेक्टर-इंजीनियरिंग, मणिकंदन थंगरथनम ने कहा कि, उबर अपनी ग्लोबल इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट टीमों में शामिल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास इंजीनियरों, डेटा वैज्ञानिकों और प्रोग्राम मैनेजरों की तलाश कर रहा है. हैदराबाद और बेंगलुरु सेंटर उबर के लिए महत्वपूर्ण कार्यों जैसे कि राइडर इंजीनियरिंग, ईट्स इंजीनियरिंग, इंफ्रा टेक, डेटा, मैप्स, उबर फॉर बिजनेस, फिनटेक, डेवलपमेंट और मार्केटिंग आदि को संभालते हैं.