Jobs 2022: 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, 3552 पदों पर निकली भर्तियां, जानें डीटेल्स
TN Police Constable Recruitment 2022: तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) ने Gr.II पुलिस कांस्टेबल, Gr.II जेल वार्डर और फायरमैन के पदों पर नौकरियां निकाली है.
TN Police Constable Recruitment 2022: अगर आप 10वीं पास है और पुलिस बनने की ख्वाहिश रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है. तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) ने Gr.II पुलिस कांस्टेबल, Gr.II जेल वार्डर और फायरमैन के पदों पर नौकरियां निकाली है. 10वीं पास उम्मीदवार भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले बस उन्हें कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.
तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सेवा भर्ती बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई से 15 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर अपलोड कर दी जाएगी. इच्छुक एंव योग्य उम्मीदवार यहां जाकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना होगा.
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
चयन प्रक्रिया
TNUSRB तीन चरणों में चयन आयोजित करेगा: लिखित परीक्षा (तमिल भाषा पात्रता परीक्षा + मुख्य परीक्षा), शारीरिक दक्षता परीक्षा और विशेष अंक. अनंतिम चयन सूची लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और एनसीसी, एनएसएस, स्प्रोट्स / गेम्स विशेष अंकों में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाती है.
परीक्षा शुल्क
परीक्षा शुल्क 130 रुपये केवल ऑनलाइन भुगतान किया जाना है.