ISS-NET result 2020: जारी होने वाला है टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज का NET रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना नंबर
NET एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स को प्री-इंटरव्यू टेस्ट और फिर पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
TISS-NET 2020: भारत में सामाजिक कार्य के पहला स्कूल टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज TISS-NET 2020 एग्जाम का रिजल्ट जारी जल्द ही जारी कर सकता है. रिजल्ट शाम 8 बजे जारी होने वाला था, लेकिन वेबसाइट क्रैश हो गई. ज्यादा लोड होने के कारण वेबसाइट के खुलने में काफी दिक्कत हो रही है. जिन कैंडिडेट्स ने नेट का एग्जाम दिया है, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट admissions.tiss.edu पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट के लिए वेबसाइट पर शेड्यूल अपलोड किया गया था. शेड्यूल के मुताबिक, रिजल्ट 4 फरवरी शाम 8 बजे जारी होना है.
NET एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स को प्री-इंटरव्यू टेस्ट और फिर पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. प्री-इंटरव्यू और पर्सनल इंटरव्यू मुंबई और चेन्नई में 11 से 21 मार्च को, तुलजापुर में 23 से 27 मार्च और गुवाहाटी में 31 मार्च से 03 अप्रैल, 2020 को आयोजित होगा.
एक बार परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार इस खबर में दिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकेंगे.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
कैंडिडेट को सबसे पहले TISS की ऑफिशियल वेबसाइट admissions.tiss.edu पर जाना होगा. वेबसाइट के मुख्य पेज पर ही TISS NET 2020 रिजल्ट का लिंक दिया हुआ होगा. इस लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद कैंडिडेट को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसी जानकारी डालनी होगी. जैसे ही आप ये जानकारी उसमें भरकर अपलोड पर क्लिक करेंगे, रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा. इस रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट निकाल लें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज
टाटा समाज विज्ञान संस्थान 1936 में स्थापित किया गया था, तब इसे 'सर दोराबजी टाटा सामाजिक कार्य स्नातक स्कूल' के नाम से जाना जाता था. 1944 में सर दोराबजी टाटा सामाजिक कार्य स्नातक स्कूल का नाम बदलकर टाटा समाज विज्ञान संस्थान कर दिया गया. साल 1964 में संस्थान को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) भारत के द्वारा एक विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता दी गई. इस इंस्टीट्यूट की मुम्बई, हैदराबाद, तुल्झापुर और गुवाहाटी में 4 ब्रांच हैं.