इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 10 लाख का बीमा कवर, सरकार ने पेंशन में की 10% की बढ़ोतरी
केंद्रीय कर्मचारी 7वें वेतन आयोग के तहत न्यूनतम बेसिक पे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
केंद्रीय कर्मचारियों के 7वां वेतन आयोग के तहत न्यूनतम बेसिक पे बढ़ाने की मांग पूरी होने से पहले हरियाणा सरकार ने अपने राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन 10% बढ़ाकर 2000 रुपए कर दी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मुताबिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 200 रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी की गई है. इस दायरे में वृद्धावस्था पेंशन, विडो पेंशन और दिव्यांग पेंशन पाने वाले लाभार्थी आएंगे. अब उन्हें 2000 रुपए प्रति माह पेंशन मिलेगी.
लाइनमैन को 10 लाख का बीमा
खट्टर ने बताया कि लाइनमैन, असिस्टेंट लाइनमैन, फायरमैन, सीवर मैन, फायर ड्राइवर व अन्य जोखिम भरे कार्य करने वाले कर्मचारियों को 10 लाख रुपए का बीमा कवरेज भी सरकार प्रदान करेगी. इस बीमा योजना का लाभ सरकारी विभागों, परिषदीय कर्मचारी, निगम कर्मचारी और निकायों में काम करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा.
पूर्व सरपंच पाएंगे 1000 रुपए पेंशन
खट्टर ने बताया कि सभी पूर्व सरपंच, पूर्व जिला अध्यक्ष और ब्लॉक समिति के लोगों को अब 1000 रुपए प्रति माह पेंशन मिलेगी. जबकि, एक कार्यकाल के लिए अधिकतम 2000 रुपए ऑनरेरियम बतौर पेंशन दिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हरियाणा में ढाई साल के कार्यकाल को पूर्ण कार्यकाल माना गया है.
पूर्व मेयर को दी जाएगी 2500 रुपए पेंशन
खट्टर ने बताया कि पूर्व मेयर को 2500 रुपए ऑनरेरियम बतौर पेंशन दिया जाएगा. वहीं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर को हरेक कार्यकाल के लिए 2000 रुपए पेंशन मिलेगा. इसके अलावा महापालिका के पूर्व अध्यक्षों को 1000 रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी. खट्टर ने बताया कि यह पेंशन अधिकतम दो कार्यकाल के लिए होगी.
सभी राज्य कर्मचारियों को मिल रही कैशलैस ट्रीटमेंट सुविधा
खट्टर ने बताया कि उनकी सरकार 20 नवंबर 2017 से ही अपने राज्य कर्मचारियों को कैशलैस ट्रीटमेंट की सुविधा उपलब्ध करा रही है. इस योजना में 6 तरह की बीमारियां शामिल हैं. अब इस योजना में सभी बीमारियों को शामिल किया गया है. बीमारी के इलाज पर खर्च कैशलैस होगा.