भारत में टेक्‍नोलॉजी सेक्‍टर में नौकरी करने के लिहाज से Adobe सबसे सबसे अच्छी कंपनियों में मानी जा रही है. इसके बाद एनवीडिया और माइक्रोसॉफ्ट का स्थान आता है. वैश्विक रोजगार वेबसाइट इनडीड ने मंगलवार को अपने अध्ययन में यह बात कही. इनडीड ने शीर्ष रैंकिंग कार्यस्थल के लिए भारतीय कर्मचारियों के बीच अध्ययन किया था. इस सूची में बहुराष्ट्रीय कंपनियों का दबदबा कायम रहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय अंतरिक्ष शोध संगठन (ISRO) सूची में 10वें पायदान पर है साथ ही यह इस सूची में शामिल होने वाली अकेली सरकारी कंपनी है. शीर्ष दस कंपनियों में सैप, अकामई टेक्नोलॉजीज, वीएमवेयर, सिस्को, इंटेल और सिट्रिक्स सिस्टम्स इंक शामिल है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि टॉप पांच कार्यस्थलों में बहुराष्ट्रीय कंपनियां (MNC) शामिल हैं. यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि नौकरी की तलाश करने वाले बड़ी भारतीय अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को कैरियर के लिहाज अच्छा मानते हैं. टॉप 15 कंपनियों में ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) जैसी भारतीय कंपनियां शामिल हैं.