7th Pay Commission के तहत कर्मचारियों का ये भत्ता जल्द दो गुना तक बढ़ेगा, 5000 रुपये का मिलेगा फायदा
7th Pay Commission: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के कर्मचारियों को जल्द ही एक बड़ा तोहफा मिल सकता है. दसअसल रेलवे प्रशासन कर्मचारियों को मिलने वाले ड्रेस अलाउंस को दो गुना तक बढ़ाने पर विचार कर रहा है. दिल्ली मंडल की ओर से इसके लिए नीतियों में बदलाव करने के लिए पत्र लिखा गया है.
7th Pay Commission: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के कर्मचारियों को जल्द ही एक बड़ा तोहफा मिल सकता है. दसअसल रेलवे प्रशासन कर्मचारियों को मिलने वाले ड्रेस अलाउंस को दो गुना तक बढ़ाने पर विचार कर रहा है. दिल्ली मंडल की ओर से इसके लिए नीतियों में बदलाव करने के लिए पत्र लिखा गया है.
टिकट चेकिंग स्टॉफ का भत्ता बढ़ेगा
रेलवे कर्मचारियों का ड्रेस अलाउंस बढ़ाए जाने को लेकर रेलवे के दिल्ली मंडल की ओर से रेलवे प्रबंधन को लिखा गया है कि रेलवे का टिकट चेकिंग स्टॉफ रेलवे का प्रतिनिधित्व करता है. स्टेशन हो या ट्रेन दोनों जगह यात्रियों का सबसे अधिक इंट्रैक्शन इन्हीं से होता है. ऐसे में इस तरह के स्टॉफ जो अच्छी ड्रेस मिलना बेहद जरूरी है.
ड्रेस अलाउंस दो गुना हो सकता है
रेलवे की पॉलिसी और 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत टिकट चेकिंग स्टॉफ और इस स्तर के अन्य कर्मचारियों को ड्रेस एलाउंस के तौर पर साल में एक बार 5000 रुपये दिए जाते हैं. इतने पैसे में इन कर्मचारियों के लिए अपनी ड्रेस को पूरे साल मेंटेन कर पाना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में दिल्ली मंडल ने रेलवे प्रबंधन को इस अलाउंस को 5000 रुपये से बढ़ा कर 10000 रुपये करने की मांग की है.
7वें वेतन आयोग के तहत मिलता है इतना भत्ता
फिलहाल रेलवे स्टेशनों पर काम करने वाले स्टेशन मास्टर और RPF के अधिकारी स्तर से नीचे वाले कर्मचारियों को साल में एक बार ड्रेस एलाउंस के तौर पर 10000 रुपये मिलते हैं. जबकि टिकट चेकिंग स्टॉफ को साल में 5000 रुपये मिलते हैं. दिल्ली मंडल की ओर से लिखे गए पत्र में ये भी कहा गया है कि टिकट चेकिंग स्टॉफ को ट्रेनों और स्टेशन पर यात्रियों को चेक करना होता है. ऐसे में कई बार उनके कपड़ों पर दाग भी लग जाते हैं. ऐसे में इनका अलाउंस बढ़ाए जाने की जरूरत है.