सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र (IT) में नौकरी करने के सपने देख रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. देश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित आईटी कंपनी TCS इस बार तमाम इंजीनियरिंग कॉलेज के कैम्पस से इस साल 28,000 छात्रों को नौकरियां देगी. उद्योग जगत में कहा जा रहा है कि बीते तीन साल में पहली बार इतनी संख्या में कंपनी कैम्पस से छात्रों की भर्ती करने की तैयारी में है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा समूह की आईटी कंपनी टाटा कसंल्टेंसी सर्विस (TCS) का कहना है कि कारोबार और विकास के लिहाज से मांग में तेजी दिख रही है. ऐसे में हम मांग को पूरा करने के लिए नई भर्तियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. कंपनी का कहना है कि सभी क्षेत्रों में भर्ती का ट्रेंड काफी सकारात्मक रहा है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पिछले दो साल में कंपनी ने हर साल 20,000 छात्रों को नौकरियां दी थीं.

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, टीसीएस इस साल की पहली छमाही में 16,000 लोगों की भर्तियां कर चुकी है. सितंबर तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 10,227 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जानकारों का मानना है कि बैंकिंग और वित्तीय, बीमा और रिटेल क्षेत्र में आई मजबूती से टीसीएस को काफी समर्थन मिला है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीसीएस ने सितंबर तिमाही में अपने कर्मचारियों को 100 प्रतिशत वेरिएबल अलाउंसेस दिए हैं.

कुछ माह पहले सरकार ने कहा था कि इस साल आईटी सेक्टर में एक लाख नई नौकरियों के मौके होंगे. इसकी वजह आईटी उद्योग की तेज ग्रोथ है. यह आठ फीसदी से अधिक है. बताया जा रहा है कि देश में आईटी उद्योग का आकार आठ फीसदी बढ़कर 167 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा.