सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सिंडिकेट बैंक ने 129 विभन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. जो लोग बैंकिंग क्षेत्र में अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं, उनके लिए सिंडिकेट बैंक से जुड़ने का यह शानदार मौका है. इन पदों के लिए 18 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए सिंडिकेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.syndicatebank.in पर क्लिक करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के लिए करें आवेदन

सिंडिकेट बैंक ने 129 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. ये सभी पद अधिकारी स्तर के हैं. इनमें ये पद शामिल हैं-

सीनियर मैनेजर (रिस्क मैनेजमेंट) के कुल 5 पद, मैनेजर (रिस्क मैनेजमेंट) के 50 पद हैं. मैनेजर (कानून) के 41 पद, मैनेजर (आईएस ऑडिट) के 3 पद और सुरक्षा अधिकारी के 30 पदों की भर्ती निकाली हैं.

योग्यता तथा आयु सीमा- सिंडिकेट बैंक में विभिन्न पदों के आवेदन करने की आयु सीमा तथा योग्यता भी पदों के लिए हिसाब से अलग-अलग है, जो इस प्रकार दी गई है-

सीनियर मैनेजर (रिस्क मैनेजमेंट)

सिंडिकेट बैंक में जोखिम प्रबंधन के वरिष्ठ प्रबंधक पद के लिए आयु सीमा न्यूनतम 25 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष रखी गई है. इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार गणित में स्नातक या बैंकिंग/फाइनेंस में एमबीएम या फिर 60 फीसदी अंकों के साथ गणित विषय में एमएससी होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

मैनेजर (रिस्क मैनेजमेंट)

इस पद के लिए न्यूनतम आयु 25 तथा अधिकतम 35 वर्ष रखी गई है. मैनेजर (रिस्क मैनेजमेंट) पद के लिए आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित में स्नातक या बैंकिंग/फाइनेंस में एमबीएम या फिर 60 फीसदी अंकों के साथ गणित विषय में एमएससी होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

मैनेजर (लॉ) 

विधि प्रबंधक पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से कानून विषय में स्नातक होना चाहिए. साथ ही वह बार एसोसिएशन का सदस्य और तीन वर्ष की प्रेक्टिस का अनुभव होना चाहिए. इस पद के लिए भी आयु सीमा 25-35 वर्ष रखी गई है.

मैनेजर (आईएस ऑडिट) 

सीआईएसए विषय में 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक उम्मीदवार ही आईएस ऑडिट प्रबंधक पद के लिए आवेदन कर सकता है. साथ ही आवेदक के पास संबंधित क्षेत्र में 4 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.

सुरक्षा अधिकारी

सिंडिकेट बैंक में सुरक्षा अधिकारी पद के लिए आवेदन करने की आयु सीमा न्यूनतम 25 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष रखी गई है. आवेदक आर्मी/नेवी/एयरफोर्स या फिर पुलिस में एएसपी/डीएसपी रैंक का अधिकारी होना चाहिए. इस पद उसने कम से कम 5 वर्ष सेवा की हो. 

चयन का आधार

सिंडिकेट बैंक के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 2.30 घंटे की होगी जिसमें उम्मीदवार को 200 प्रश्न हल करने होंगे.