सूरत महानगरपालिका ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद में दिलचस्पी रखने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. महानगरपालिका ने अपरेंटिस के 700 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. खासबात ये है कि सूरत महानगरपालिका को विभिन्न विभागों में अपरेंटिस की जरूरत है, इसलिए अलग-अलग विषयों में अपरेंटिस करने वालों के लिए यहां आवेदन का अच्छा मौका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपरेंटिस के इन पदों पर करें आवेदन

सूरत महानगरपालिका ने विभिन्न विभागों में अपरेंटिस के पदों पर आवेदन मांगे हैं. इनमें अपरेंटिस वायरमैन (100 पद), अपरेंटिस इलेक्ट्रिशियन (50 पद), अपरेंटिस हेल्थ सेनिटरी इंस्पेक्टर (20 पद), अपरेंटिस फिटर (20 पद), अपरेंटिस कंप्यूटर ऑपरेटर (100 पद), अपरेंटिस पैथोलॉजी (10 पद), अपरेंटिस अकाउंटेंट (170 पद), अपरेंटिस बैक ऑफिस (170 पद), माइक्रो फाइनेंस अपरेंटिस (10 पद) और अपरेंटिस असिस्टेंट (50 पद) शामिल हैं.

 

www.suratmunicipal.gov.in पर जाकर कर सकते हैं और यहीं से इन पदों के बारे में अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है.