jobs 2022: ग्रेजुएट होने के बाद तलाश रहे हैं जॉब तो यहां मिलेगी नौकरी, इतनी होगी सैलरी, आवेदन शुरू
Supreme Court Recruitment 2022: इस नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया को 8 जून से ही शुरू कर दी गई है. इसके लिए बस उम्मीदवारों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.
Supreme Court Recruitment 2022: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पदों (Supreme Court Recruitment 2022) पर नौकरियां निकाली है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट में काम करने की इच्छा रखता है वह इसके लिए अप्लाई कर सकता है. इस नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया को 8 जून से ही शुरू कर दी गई है. इसके लिए बस उम्मीदवारों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.
इस नौकरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट main.sci.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के 210 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर कोर्ट असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल रखी गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अप्लाई करने के लिए होनी चाहिए ये योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. मान्यता प्राप्त विवि से बैचलर डिग्री के अलावा कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग की गति कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट होना जरूरी है. जबकि कंप्यूटर ऑपरेटिंग की नॉलेज होनी चाहिए. नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार का इन बातों का ध्यान में रखना बहुत जरूरी है.
ऐसे होगा चयन, इतनी होगी सैलरी
इस नौकरी में सैलरी की बात करें तो पे मैट्रिक्स का स्तर 6 35,400/-.रुपये शुरुआती वेतन दिया जाएगा. इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वालों से आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य / ओबीसी से 500 रुपये और एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/पीएच/स्वतंत्रता सेनानी से 250रुपये लिए जाएंगे. लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.