कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC ने 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए बड़ी संख्या में वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी में एसएससी ने 1351 सीटों के लिए यह वैकेंसी निकाली है. अगर आप इसमें जरूरी योग्यता को पूरा करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप 31 अगस्त 2019 तक इस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी में मुख्य बातें

पद का नाम - अलग-अलग पद

खाली सीटों की संख्या - 1351

पे स्केल स्तर - लेवल 1 से 7

योग्यता - 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट

आयु सीमा - 18 से 25, 27, 30 वर्ष

नौकरी करने का स्थान - ऑल इंडिया

यहां करें ऑनलाइन अप्लाई

परीक्षा फीस

इस पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी वाले कैंडिडेट को 100 रुपये परीक्षा फीस देनी होगी. इसके अलावा अन्य किसी भी कैटेगरी के कैंडिडेट को कोई फीस जमा नहीं करनी है. फीस BHIM UPI, नेट बैंकिंग, वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड या SBI ब्रांच में SBI चालान से पेमेंट किया जा सकता है. 

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 06 अगस्त 2019

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 31 अगस्त 2019

ऑनलाइन फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख - 02 सितंबर 2019

चालान से फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख - 04 सितंबर 2019 

कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तारीख - 14 से 18 अक्टूबर 2019.