SSC GD Constable Marks 2019 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीएपीएफ (CAPF), एनआईए (NIA), एसएसएफ (SSF) और असम राइफल्स में राइफल मैन (जनरल ड्यूटी) की भर्ती के लिए परीक्षा कराई थी. इस परीक्षा का रिजल्‍ट जारी होने के बाद मार्क्‍स शीट भी जारी कर दी गई हैं. कॉन्‍स्टेबल (GD) की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 21 जून को घोषित किया गया था. पहले यह रिजल्ट 31 मई को घोषित होना था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

58 हजार पदों पर होगी भर्ती

SSC GD Constable Marks 2019: SSC ने GD कॉन्‍स्टेबल पद के लिए भर्ती परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च के बीच आयोजित की थी. SSC ने कुल 58,375 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इनमें 8307 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 

52 लाख रजिस्‍ट्रेशन

SSC GD Constable Marks 2019: इस कॉन्‍स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 52 लाख के करीब आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 30 लाख, 41 हजार आवेदकों ने परीक्षा दी थी. 

31 मई को आना था रिजल्ट

SSC GD Constable Marks 2019: 1 महीने तक चली इस परीक्षा में सामान्य वर्ग के आवेदक को 35% और आरक्षित वर्ग के आवेदक को 33% अंक लाने जरूरी थे. 31 जून को इस लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों लिस्ट जारी की जाएगी. इसमें कामयाब उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

ऐसे देखें अपने मार्क्स

> ssc.nic.in पर जाकर होम पेज से लॉगिन करें 

> लॉगिन करते ही रिजल्ट सामने होगा. 

> अगले चरण में फिजिकल टेस्ट होगा. इसका आयोजन सीआरपीएफ करेगा और इसकी ऑफिशल वेबसाइट से ही कॉल लैटर्स डाउनलोड किए जा सकेंगे. फिजिकल टेस्ट जुलाई अंत या अगस्‍त में होने की उम्मीद है.

PET व PST

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट और महिला उम्मीदवारों के लिए 1.6 किलोमीटर की दौड़ 8.5 मिनट में पूरी करनी होगी. फिजिकल टेस्ट में सफल उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.