SSC GD Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 (SSC admit card) के लिए आज एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड ने पश्चिमी, मध्य, उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 एडमिट कार्ड (SSC GD admit card 2022) जारी कर दिया है. कैंडिडेट अपने प्रवेश पत्र एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइटों से डाउनलोड कर सकते हैं. 45 हजार पदों पर की जाएगी भर्ती इस परीक्षा के माध्यम से 45 हजार से भी अधिक पदों को भरा जाएगा. कॉन्स्टेबल परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में 10 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जानें परीक्षा की अवधि परीक्षा पैटर्न के अनुसार कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम की अवधि 60 मिनट की होगी जिसमें MCQ के रूप में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल नॉलेज एण्ड जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स और इंग्लिश/हिंदी विषयों से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सवाल के लिए 2-2 अंक दिए जाएंगे और हर गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काट लिए जाएंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि उम्मीदवारों को रि-चेकिंग की सुविधा नहीं दी जाएगी.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • SSC की रीजनल वेबसाइट पर लॉग ऑन करें.
  • होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर/रजिस्टर्ड आईडी नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य डिटेल दर्ज कर सब्मिट कर दें.
  • डीटेल्स सब्मिट करने के बाद आपको एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट रख लें.