SSC GD 2019 टेस्ट का रिवाइज रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट
SSC GD 2019: स्टॉफ सलेक्शन कमीशन (SSC) ने कॉन्सटेबल GD भर्ती और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) 2018 परीक्षा का रिजल्ट रिवाइज कर दिया है.
SSC GD 2019: स्टॉफ सलेक्शन कमीशन (SSC) ने कॉन्सटेबल GD भर्ती और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) 2018 परीक्षा का रिजल्ट रिवाइज कर दिया है. फाइनल रिजल्ट 20 जून को आया था. आयोग ने रिजल्ट रिवाइज परीक्षा में गड़बड़ी मिलने के बाद किया है. परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं. SSC ने बीते साल कॉन्सटेबल (GD) के 54,953 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था.
आयोग की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, 'यह आयोग के संज्ञान में आया है कि कुछ प्रश्नों के क्वेश्चन आइटम/अंतिम आंसर-की में कुछ गड़बड़ियां थीं. इस कारण आयोग ने प्रश्नों और फाइनल आंसर-की जांच करने के बाद कुल 13 क्वेश्चन के फाइनल आंसर-की में बदलाव किया.'
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- अब वेबसाइट के होम पर दिए गए रिवाइज रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब नए वेबपेज पर मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज करें.
- अब आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसे आप आप डाउनलोड कर या प्रिंट ऑउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं.
एसएससी में 54,953 पदों के लिए 52 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. कॉन्सटेबल के लिए परीक्षा 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 तक हुई थी. इस परीक्षा में 30 लाख 41 हजार उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. गौरतलब है कि 54,953 पदों में से सबसे ज्यादा रिक्त पद 21,566 सीआरपीएफ के लिए है.
वहीं बीएसएफ के लिए 16,984 पद, एसएसबी के लिए 8,546 पद, आईटीबीपी के लिए 4,126 पद और असम राइफल्स के लिए 3,076 पद रिक्त हैं. एसएससी की तरफ से आंसर की 30 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी.