SSC Constable GD: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने एसएससी कांस्टेबल जीडी की संशोधित रिक्तियों की लिस्ट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर रिक्तियों की लिस्ट की जांच कर सकते हैं. जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, सीजीएल 2021 (CGL 2021) का स्किल टेस्ट 4 और 5 जनवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा सीएचएसएल 2021 (CHSL 2021) का स्किल टेस्ट 6 जनवरी को और स्टेनो ग्रेड सी और डी 2022 (Steno Grade C & D) का स्किल टेस्ट 15 और 16 फरवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब होगी परीक्षा

  • आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, CGL भर्ती, 2021 का स्किल टेस्ट 4 जनवरी, 2023 से 5 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा.
  • इसके अलावा CHSL 2021 का स्किल टेस्ट 6 जनवरी को संपन्न कराया जाएगा.
  • वहीं कांस्टेबल GD भर्ती 2022 के लिए 10 जनवरी से 14 फरवरी तक विभिन्न चरणों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित होगी.
  • इसके अलावा स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और ग्रुप डी भर्ती, 2021 के स्किल टेस्ट 15 फरवरी और 16 फरवरी को आयोजित कराया जाएगा.

18 वर्ष से 23 वर्ष होनी चाहिए उम्र परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या 10वीं कक्षा पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2023 को 18 से 23 के बीच होनी चाहिए इतने पदों को भरा जाएगा

  • इस भर्ती अभियान के माध्यम से कांस्टेबल के कुल 45, 284 पदों को भरा जाएंगे.
  • इन पदों में 40, 274 पुरुष उम्मीदवार, 4, 835 महिला उम्मीदवार और 175 पद एनसीबी के लिए आवंटित किए गए हैं.
  • जीडी कॉन्स्टेबल की रिक्तियों की लिस्ट के अनुसार बीएसएफ में 20, 765 पद, सीआईएसएफ में 5, 914 पद, सीआरपीएफ में 11, 169 पद, एसएसबी में 2, 167 पद, आईटीबीपी में 1, 787 पद, एआर में 3, 153 पद और एसएसएफ में 154 पद भरे जाएंगे.

इस साल किए गए यह बदलाव अभ्यर्थियों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा पहले के मुकाबले थोड़ी अलग होगी. पहले जहां परीक्षा के लिए 1.5 घंटे का समय दिया जाता था और परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाते थे, वहीं अब परीक्षा केवल 1 घंटे की होगी जिसमें अभ्यर्थियों से 80 सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा जहां पहले नेगेटिव मार्किंग के लिए एक चौथाई अंक कटता था, वहीं अब आधा अंक काटा जाएगा.