SSC CHSL LDC JSA Govt Post Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग, SSC ने संयुक्त उच्च माध्यमिक लेवल परीक्षा (SSC CHSL 2022) के लिए कैंडिडेट्स से एप्लीकेशन फॉर्म मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन विंडो 7 मार्च 2022 तक खुली है. 18 से 27 वर्ष के आयु वर्ग के 12वीं पास उम्मीदवार भी लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के लिए आवेदन कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. अच्छे वेतन के साथ सरकारी नौकरी मिलना आज की डेट मिलना आसान नहीं है. ऐसे में अधिकतर उम्मीदवार एक साथ कई तरह के एग्जाम की तैयारियां करते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

जानिए किन पदों पर है वैकेंसी और कितनी होगी सैलरी

केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों में डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजन क्लर्क, डाक सहायक एवं जूनियर सचिवालय सहायक जैसे पदों पर यह भर्तियां की जानी है. जिसके लिए चयनित उम्मीदवारों को ₹19900 से लेकर ₹92300 तक की प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए आप सरकार के ऑफिश्यली वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 

ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों की परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. जिसमें टियर-1 में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जबकि टियर 2 में वर्णनात्मक पेपर एवं टियर -3 में टाइपिंग टेस्ट स्किल टेस्ट लिया जाएगा. इन सभी एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को फाइनली जॉब उपलब्ध कराई जाएगी. परीक्षा 200 अंको की होगी. जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा ऑनलाइन तरीके आयोजित किया जाएगा.