SSC CHSL 2019 Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आज कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन के पेपर नंबर 1 (टीयर-1) के रिजल्ट जारी कर सकता है.  ऐसे में जिन भी परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है वे ssc.nic.in पर जा कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. SSC के रिजल्ट कैलेंडर के मुताबिक SSC CHSL 2018 result के पेपर 1 का रिजल्ट 11 सितंबर, 2019 को जारी होने की संभावना है. SSC CHSL 2019 की टीयर 1 परीक्षा 1 जुलाई 2019 से 11 जुलाई 2019 तक लगातार 9 दिन आयोजित की गई थी.

29.68 लाख आवेदकों ने कराया रजिस्ट्रेशन
SSE की ओर से जारी किए गए डाटा के अनुसार , SSC CHSL Exam के लिए कुल 29.68 लाख आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 13.17 लाख आवेदकों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. परीक्षा में आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों की कुल उपस्थिति 44.37% रही. SSC CHSL परीक्षा 2019 को 25 शिफ्ट में कराया गया था.
 
देश के 146 शहरों में होगा ये एक्जाम
देश के 146 शहरों के 361 केन्द्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया हुआ था. टीयर वन के एक्जाम में सफल होने वाले आवेदकों को टीयर 2 की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. टीयर 2 परीक्षा में सफल होने के बाद परीक्षार्थियों को टीयर 3 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
 
100 नम्बर का होगा टीयर 2 एक्जाम
SSC CHSL टीयर 2 परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर 2019 को किए जाने की योजना है. ये एक्जाम 100 नंबर का होगा और ये लिखित परीक्षा होगी न की ऑनलाइन. इसमें सफल होने वाले आवेदकों को स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. यह क्वालिफाइंग परीक्षा होगी. इस परीक्षा के बाद ही मेरिट लिस्ट जारी होगी. टीयर 2 परीक्षा में सफल होने के लिए परीक्षार्थियों को कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होंगे.