SSC CGL Exam 2021: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2021 (SSC CGL) के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इसके जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में भर्ती की जाएगी. एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 जनवरी, 2022. इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SSC CGL Exam 2021: वैकेंसी डिटेल्स

परीक्षा का नाम: कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (CGL), 2021

SSC CGL Exam 2021: जरूरी योग्यता

जूनियर सांख्यिकी अधिकारी: उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की हो. या उसने 12वीं कक्षा में गणित में कम से कम 60% मार्क्स प्राप्त किए हो. या ग्रेजुएशन में डिग्री लेवल पर सांख्यिकी उसके एक सब्जेक्ट के रूप में रहा हो.

सांख्यिकीय अन्वेषक: उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन किया हो. वहीं ग्रेजुएशन में सांख्यिकी उसके एक सब्जेक्ट के रूप में रहा हो.

दूसरे सभी पद: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

SSC CGL Exam 2021: एप्लिकेशन फीस

नेट-बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या एसबीआई बैंक चालान के जरिए कैश के जरिए परीक्षा फीस का पेमेंट कर सकते हैं.

सामान्य/ओबीसी के लिए: 100/-

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/पूर्व सैनिकों के लिए: कोई फीस नहीं

SSC CGL Exam 2021: कैसे करें अप्लाई

इच्छुक कैंडिडेट्स 23 दिसंबर, 2021 से 23 जनवरी, 2022 शाम 5.00 बजे तक SSC की वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. उसके बाद

वेबसाइट की यह लिंक काम नहीं करेगी.

SSC CGL Exam 2021: महत्वपूर्ण डेट्स

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 23 दिसंबर, 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 23 जनवरी, 2022

ऑनलाइन के जरिए से फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 25 जनवरी, 2022

चालान के जरिए फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 27 जनवरी, 2022

ऑनलाइन आवेदन में सुधार की तिथि: 28 जनवरी से 01 फरवरी, 2022

SSC CGL 2021: परीक्षा की तिथि

कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा (टियर- I) की तिथि: अप्रैल 2022

SSC CGL 2021: सलेक्शन प्रोसेस

सलेक्शन टीयर- I: कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा, टियर- II: कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा पर आधारित होगा, टियर- III: पेन और पेपर मोड (वर्णनात्मक पेपर) और टियर- IV:  कंप्यूटर दक्षता (Proficiency Test) परीक्षा / डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (जहां कहीं भी लागू) हो.

SSC CGL 2021: नोटिफिकेशन

Zee Business Hindi Live यहां देखें