कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर-1 की परीक्षा 2019-20 की आसंर शीट अपलोड कर दी हैं. SSC CGL टियर 1 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ‘आंसर की’ आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. कर्मचारी चयन आयोग ने CGL टियर 1 परीक्षा 2019 का आयोजन 3 मार्च से 9 मार्च 2020 के बीच किया था. उत्तर प्रदेश और बिहार में 490904 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. परीक्षा के लिए दोनों राज्यों के 19 शहरों में कुल 88 केंद्र बनाए गए थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंसर की को 21 मार्च 2020 तक डाउनलोड किया जा सकता है. आंसर-की और प्रश्न पत्र का प्रिंट आउट ले सकते हैं. अगर किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न के लिए जारी ‘आंसर की’ से कोई भी आपत्ति हो तो वो ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. 100 रुपए का आवेदन शुल्क देकर आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. आंसर की देखने यूजर आईडी (क्रमांक संख्या) और पासवर्ड इस्तेमाल करना होगा.  

ऐसे कर सकते हैं आंसर की डाउनलोड

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर 16 मार्च 2020 के साथ दिए गए सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2020 आंसर की के लिंक पर क्लिक करें. यहां एक नया पेज PDF में खुलेगा. आंसर के नोटिस के साथ-साथ आपत्ति दर्ज कराने और ‘आंसर की’ डाउनलोड का लिंक दिया गया है.

SSC CGL टियर 1 परीक्षा 2019-20 ‘Answer Key’ का ऑफिशियल नोटिस यहां देखें

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2019-20 ‘आंसर की’ डाउनलोड के लिए डायरेक्ट लिंक

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ऐसे चेक करें आंसर की

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in. पर जाएं.

स्टेप 2- 'SSC CGL tier 1 2019' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब मांगी हुई जानकारियां भरें.

स्टेप 4- यहां यूजर आईडी और पासवर्ड डालें.

स्टेप 5- आंसर की का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.

स्टेप 6-  यहां से आंसर की का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं