इस दिन घोषित होगा सब-इंस्पेक्टर और ASI का रिजल्ट, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
एसएससी ने कुल 1557 पदों के लिए आवदेन मांगे थे. इन पदों के लिए देशभर से कुल 8,20,683 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था.
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर परीक्षा परिणाम को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है. इन परीक्षाओं का रिजल्ट 25 को घोषित किया जाएगा.
कर्माचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर यह नोटिफिकेशन जारी किया है. एसएससी ने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में सहायक सबइंस्पेक्टर पद के लिए लिखित परीक्षाओं का आयोजन किया था.
इन पदों के लिए 12 मार्च से लेकर 16 मार्च तक परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. परीक्षाएं 5 दिनों तक 11 शिफ्टों में आयोजित की गईं और इसके लिए पूरे देश में 236 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
एसएससी ने कुल 1557 पदों के लिए आवदेन मांगे थे. इन पदों के लिए देशभर से कुल 8,20,683 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन कुल 28 फीसदी यानी 2,32,514 उम्मीदवार ही परीक्षा में बैठे थे.
सफलतापूर्वक परीक्षाओं का आयोजन होने के बाद एसएससी ने एग्जाम के रिजल्ट के लिए नोटिफेकशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, 25 मई को दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर, सीएपीएफ और सीआईएसएफ के सहायक सब इंस्पेक्टर की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.