रेलवे में हो रही 3,000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, आवेदन के लिए बचे हैं सिर्फ तीन दिन
रेलवे विभाग में दसवीं और बारवीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका है. दक्षिण रेलवे में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इन सभी पदों पर आवेदन चल रहा है. अगर आप भी इस वैकेंसी के लिए अपने आप को योग्य मानते हैं तो आज ही आवेदन कर दें. आवेदन करने के लिए आपके पास अब सिर्फ तीन दिन का समय बकाया है.
RRB Southern Railway Recruitment 2019 रेलवे विभाग में दसवीं और बारवीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका है. दक्षिण रेलवे में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इन सभी पदों पर आवेदन चल रहा है. अगर आप भी इस वैकेंसी के लिए अपने आप को योग्य मानते हैं तो आज ही आवेदन कर दें. आवेदन करने के लिए आपके पास अब सिर्फ तीन दिन का समय बकाया है.
कई पदों पर निकली है वैकेंसी
बता दें कि विभाग की ओर से 3429 पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2019 है. उम्मीदवार शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी की खास बात यह है कि इन पदों के लिए आपको कोई एग्जाम नहीं देना होगा. बिना एग्जाम के आप नौकरी पा सकते हैं. (@sr.indianrailways.gov.in)
UPSC कराएगा रेलवे के एग्जाम
आपको बता दें कि अब से रेलवे की भर्ती परीक्षाएं संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कराएगा. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी. के. यादव ने इस बारे में गुरुवार को जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को रेलवे की आठ सेवाओं का विलय कर उन्हें भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRMS) बना दिया है.
पद का नाम
विभाग ने अपरेंटिस के पदों पर ये वैकेंसी निकाली हैं.
इसमें फ्रेशर, पूर्व आईटीआई, एमएलटी के पद खाली हैं.
पदों की संख्या - कुल 3429
होनी चाहिए ये योग्यता
आपको बता दें कि इस वैकेंसी के लिए आपके पास 10वीं या 12वीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईआईटी का कोर्स होना भी जरूरी है. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.
अधिकतम आयु सीमा
इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 15 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु 22 और 24 साल होनी चाहिए.
मेरिट के आधार पर होगा चयन
आपको बता दें कि इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इसमें दसवीं और आईटीआई परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत निकाला जाएगा. उसी के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
चेक करें नोटिफिकेशन
अधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए आप इस लिंक पर (https://onlinedatafiles.s3.amazonaws.com/docs/CW_POD_ACTAPP_Notification_2020.pdf) क्लिक कर सकते हैं. यहां पर आपको वैकेंसी से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी.