आप पढ़े-लिखे हैं और सरकारी नौकरी के अवसर की तलाश में हैं. बैंकिंग क्षेत्र से जुड़कर आप अपना भविष्य संवारना चाहते हैं तो यह खबर आपके बड़े ही काम की है. सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जूनियर एसोसिएट्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. एसबीआई ने क्लर्क के 8904 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मई है. अधिक जानकारी के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर क्लिक कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय स्टेट बैंक ने देशभर में स्थित अपनी ब्रांचों में खाली पड़े क्लर्क के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. 

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 3 मई, 2019

प्रारंभिक परीक्षा की तिथि- जून, 2019

मुख्य परीक्षा की तिथि- 10 अगस्त, 2019

SBI क्लर्क भर्ती की योग्यता और आयु सीमा

भारतीय स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएट्स के लिए आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. क्लर्क पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. 

चयन प्रक्रिया

एसबीआई में क्लर्क पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों में लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. ये परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी.

प्रारंभिक परीक्षा- प्रीलिम्स परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी. इसमें 30 अंक की अंग्रेजी भाषा, 35 अंक की न्यूमेरिकल एबिलिटी और 35 अंक की रीजनिंग एबिलिटी परीक्षा होगी. परीक्षा का कुल निर्धारित समय 1 घंटा होगा. वस्तुनिष्ठ परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंक होंगे. 

जी बिजनेस लाइव TV देखें :SBI RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES ) को डाउनलोड कर लें.