SBI Recruitment 2019: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने खास पदों पर वैकेंसी निकाली है. एसबीआई के बैंक मेडिकल आफिसर के 52 पदों पर नौकरी निकाली गई है. एसबीआई ने खाली पद भरने के लिए आवेदन मंगाए हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 सितंबर 2019 है. वैकेंसी से जुड़ी बाकी डिटेल्स के लिए नीचे पढ़ें...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ-2), पद : 56 (अनरिजर्वड-24)

(कहां होगा अपॉइंटमेंट)

  • पटना : 02
  • अहमदाबाद : 03
  • अमरावती : 03
  • बंगलुरु : 05
  • भोपाल : 02
  • भुवनेश्वर : 03
  • चंडीगढ़ : 08
  • चेन्नई : 01
  • नई दिल्ली : 02
  • हैदराबाद : 05
  • जयपुर : 07
  • लखनऊ : 04
  • महाराष्ट्र : 04
  • नॉर्थ-ईस्ट : 02
  • तिरुवनंतपुरम : 05

क्या है एलिजिबिलिटी?

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए. संबंधित क्षेत्र में कम से कम 5 साल का अनुभव चाहिए. पीजी डिग्री होल्डर्स के लिए 3 साल का अनुभव मान्य है. इंडियन मेडिकल काउंसिल या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.

कितनी है उम्र सीमा

  • एसबीआई के मेडिकल ऑफिसर पद पर 35 वर्ष की आयु वाले आवेदन कर सकते हैं. 

कितना मिलेगा वेतन

  • पे स्केल के हिसाब से एसबीआई मेडिकल ऑफिसर को 31,705 रुपए से 45,950 रुपए रखा गया है. 

उम्र सीमा

  • उम्र की गणना 31 मार्च 2019 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु में एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी. 

कितनी है एप्लीकेशन फीस

  • सामान्य/ओबीसी और इडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए. 
  • एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 125 रुपए.
  • भुगतान पेमेंट गेटवे से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

  • योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन?

  • स्टेट बैंक की वेबसाइट www.sbi.co.in से आवेदन किया जा सकता है. सबसे पहले साइट पर लॉगइन करना होगा. होमपेज खुलने पर करियर्स टैब पर क्लिक करें. 
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. यहां पर ज्वाइन एसबीआई सेक्शन में करंट ओपनिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • क्लिक करते ही एक और पेज खुलेगा. यहां RECRUITMENT OF BANK MEDICAL OFFICER (BMO-II) के विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें.
  • विज्ञापन को अच्छी तरह से  पढ़ें और अपनी योग्यता के मुताबिक आवेदन वापस पेज पर जाएं और अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब नए पेज पर ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें. अब दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़कर ‘continue’ पर क्लिक करें.  ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा. पेज पर मांगी गई जानकारी और कैप्चा कोड भरकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आएगा. इसे संभालकर रख लें.
  • लास्ट में अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड कर दें.
  • इसके बाद ‘Save and next’ ऑप्शन पर क्लिक करें. फॉर्म के साथ मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को सेल्फ अटेस्ट करना जरूरी है. 
  • पूरी डिटेल्स फिल होने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें. हालांकि, इससे पहले आप प्रीव्यू करके दे सकते हैं.
  • सब्मिट करने के बाद आपको पेमेंट करनी है. यहां अपनी श्रेणी (कैटेगरी) के मुताबिक फीस का भुगतान कर दें. 
  • सब्मिट करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर आएगा. इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.