सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2,000 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जो लोग बैंक में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक शानदार अवसर है. इन पदों के लिए 22 अप्रैल तक एप्लाई किया जा सकता है. इन पदों के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा तीन चरणों जून में आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के 2000 पद

एसबीआई ने पीओ पद के 2,000 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इनमें सामान्य वर्ग के लिए 810 पद, एससी के लिए 300, एसटी 150, ओबीसी 540, ईडब्ल्यूएस कोटे के 200 पद, पीडब्ल्यूडी कोटे के लिए 118 पद सुरक्षित रखे गए हैं. 

आवेदन करने की तारीख और आवेदन शुल्क

भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए आवेदन 22 अप्रैल, 2019 तक किए जा सकते हैं. इस तारीख तक ही आवेदन फीस जमा होगी. मई के तीसरे सप्ताह में कॉल लेटर (एडमिट कार्ड) जारी किए जाएंगे, जिन्हें ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है. 

पीओ पद के लिए एप्लाई करने के साथ आवेदन फीस भी जमा करनी होगी. सामान्य वर्ग के लिए आवेदन फीस 750 रुपये और एससी/एसटी/पीक्यूडी वर्ग के लिए यह फीस 150 रुपये रखी गई है. आवेदन फीस भी ऑनलाइन जमा होगी. 

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

एसबीआई में पीओ पद के लिए आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 

बैंक पीओ के लिए एप्लाई करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए. जो लोग स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं उन्हें साक्षात्कार के समय स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा. 

बैंक पीओ भर्ती की प्रमुख तिथियां

एसबीआई में पीओ पद के लिए 22 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं. कॉल लेटर मई के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 8,9,15 और 16 जून को किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित किया जाएगा. 

प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई के दूसरे हफ्ते में जारी कर दिए जाएंगे. मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई को किया जाएगा. इसके बाद अगस्त के तीसरे सप्ताह में मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. परीभा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके लिए कॉल लेटर अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे. और अंत में ग्रुप डिस्कशन और फाइनल इंटरव्यू होगा. अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में पीओ का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.