SBI के साथ काम करने का सुनहरा मौका, हर महीने होगी इतनी कमाई
रोजगार की तलाश में लगे युवाओं के पास काम के साथ पैसा कमाने का एक बेहतरीन मौका सामने आया है. दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने युवाओं को खुद के साथ जोड़ने के लिए आवेदन मांगे हैं.
रोजगार की तलाश में लगे युवाओं के पास काम के साथ पैसा कमाने का एक बेहतरीन मौका सामने आया है. दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने युवाओं को खुद के साथ जोड़ने के लिए आवेदन मांगे हैं. ये आवेदन ग्रेजुएट्स उम्मीदवारों से यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप (Youth for india fellowship) के तहत मांगे गए हैं, जिसके अंतर्गत चयनित उम्मीदवार को 15 हजार रुपए स्टाइपेंड के रूप में दिए जाएंगे.
हर महीने मिलेंगे इतने रुपए
खास बात यह है कि ग्रेजुएट्स के लिए पैसा कमाने का यह मौका बेहतरीन मौका है. क्योंकि, फेलोशिप के दौरान चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड के साथ ट्रांसपोर्ट के खर्चे के लिए भत्ते के तौर पर 1000 रुपए प्रति माह अलग से दिया जाएगा.
आयु सीमा
एसबीआई के इस फेलोशिप के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 21 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है. इस फेलोशिप की अवधि 13 महीनों की होगी. आवेदन करने वालों की आयु सीमा की गणना 1 अगस्त, 2020 के अनुसार की जाएगी.
चयनित उम्मीदवारों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
चयनित उम्मीदवारों को फेलोशिप कार्यक्रम के पूरा होने पर रीएडजस्टमेंट अलाउंस के रूप में 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस दौरान चयनित उम्मीदवार को मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाएगी. आवेदक के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रैजुएट होना अनिवार्य है. इसके लिए पहले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी और कार्यक्रम के बारे में बताया जाएगा. इसके बाद उन्हें प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
चेक करें ऑफिशियल साइट
अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://register.you4.in/ पर क्लिक कर सकते हैं.