SBI Clerk recruitment 2022 notification: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने क्लर्क कैडर में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट और सेल्स) में 5000 से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन निकाला है. इन पदों पर इच्छुक कैंडीडेट्स भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर है. बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि देशभर में कुल 5,008 पदों पर रिक्तियां हैं. इसके लिए एप्लिकेश फीस General/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है. वहीं SC/ ST/ PwBD/ DESM कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस नहीं देना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई ने बताया कि प्री एग्जाम नवंबर 2022 में आयोजित की जा सकती है और मेन एग्जाम के दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 में आयोजित की जा सकती है. 

एसबीआई क्लर्क: इन पदों पर होगी भर्तियां

  • General: 2143 पद
  • Other Backward Caste ( OBC): 1165 पद  
  • Economically Weaker Sections (EWS): 490 पद
  • Scheduled Caste (SC): 743 पद
  • Scheduled Tribe (ST): 467 पद

एसबीआई क्लर्क पात्रता - एज लिमिट

SBI क्लर्क परीक्षा में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स की एज लिमिट 20 साल से 27 साल के बीच होनी चाहीए. इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री (IDD) रखने वाले कैंडीडेट को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उत्तीर्ण होने की तिथि 30 नवंबर, 2022 को या उससे पहले की हो.

SBI Clerk: सैलरी

एसबीआई क्लर्क पर काम करने के लिए कैंडीडेट्स को प्रारंभिक मूल वेतन 19,900 रुपये प्रति माह (17,900 रुपये और स्नातकों के लिए स्वीकार्य दो अग्रिम वेतन वृद्धि) मिलेगी.

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022: कैसे करें अप्लाई

Step 1: सबसे पहले SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें.

Step 2: “Careers” पेज पर क्लिक करें,

Step 3: इसके बाद SBI Clerk 2022 apply online लिंक पर क्लिक करें.

Step 4: इसके बाद new registration पर क्लिक करें और ऑनलाइन एसबीआई क्लर्क 2022 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें. फिर, एसबीआई क्लर्क आवेदन पत्र 2022 भरने के लिए लॉगिन डीटेल्स का उपयोग करें.

Step 5: दिए गए प्रारूप के अनुसार फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें.

Step 6: फीस का पेमेंट करें.