SBI Clerk Recruitment 2020: अगर आप देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए अभी बेहतरीन मौका है. बैंक ने क्लर्क (Junior Associates) के पद पर 8134 सीटों के लिए वैकेंसी ओपन किया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (state bank of india) की इस वैकेंसी में अगर आप इस पद के लिए जरूरी योग्यता पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप 26 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर (पीटी और मेन्स) किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - क्लर्क 

खाली सीटों की संख्या - 8134

योग्यता - ग्रेजुएशन

उम्रसीमा - 20 से 28 साल 

यहां करें नया रजिस्ट्रेशन और लॉग इन

परीक्षा फीस

इस पद के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 750 रुपये जमा करने होंगे. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या चालान के जरिए कर सकते हैं. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस जमा नहीं करनी है. 

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 3 जनवरी 2020 से 

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 26 जनवरी 2020

फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख - 26 जनवरी 2020

ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा की तारीख - फरवरी/मार्च 2020 (अनुमानित)

ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की तारीख - 19 अप्रैल 2020 (अनुमानित)

इन्हें है उम्र में छूट (01-01-2020 को उम्र)

एससी-एसटी को पांच साल

ओबीसी को तीन साल

पीडब्ल्यूडी (जनरल/ ईडब्ल्यूएस) को 10 साल

पीडब्ल्यूडी (एससी-एसटी) को 15 साल

पीडब्ल्यूडी (ओबीसी) को 13 साल

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस वैकेंसी में सबसे ज्यादा सीट उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में है. यहां 865-865 सीटों के लिए ओपनिंग है. कैंडिडेट के पास किसी भी सरकारी और मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसमें चुने गए कैंडिडेट के लिए कम से कम छह महीने का प्रोबेशन पीरियड होगा. कैंडिडेट बैंक वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर विजिट कर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.