SBI Clerk Admit Card 2020: आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
SBI Clerk Admit Card 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएशन के लिए वैकेंसी निकाली थी. इस वैकेंसी पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड आज जारी किए जा सकते हैं.
SBI Clerk Admit Card 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएशन के लिए वैकेंसी निकाली थी. इस वैकेंसी पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड आज जारी किए जा सकते हैं. एडमिट कार्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
कई पदों पर निकाली थी वैकेंसी
स्टेट बैंक ने 8134 पदों के लिए आवेदन मांगे थे. इस वैकेंसी पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जनवरी 2020 थी, जिन भी उम्मीदवारों ने इस वैकेंसी के लिए अप्लाई किया है. उन सभी लोगों का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
SBI Clerk Admit Card 2020: आइए आपको बताते हैं कि आप अपना एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं-
- आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा.
- इसके बाद में आपको करियर लिंक पर क्लिक करना होगा.
- यहां दिए गए SBI Clerk परीक्षा लिंक पर जाएं.
- अब आपको आईडी-पासवर्ड की पूरी डिटेल भेजनी है.
- डिटेल भरने के बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
- यहां पर प्रिंट का ऑप्शन दिया होगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको एडमिट कार्ड का प्रिंट मिल जाएगा.
हो सकता है एग्जाम की तारीखों का ऐलान
बता दें कि अभी तक एसबीआई की ओर से एग्जाम की तारीख को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम की संभावित तारीख मार्च में हो सकती है. वहीं. क्लर्क मेन परीक्षा की तिथि 19 मार्च 2020 को हो सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मेन्स एग्जाम के आधार पर बनेगी मेरिट
इस वैकेंसी में योग्य उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी. इस एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो भी कैंडिडेट मेन परीक्षा में पास हो जाएंगे. उन सभी लोगों को इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा. इसके साथ ही इस एग्जाम में मेरिट सिर्फ मेन्स एग्जाम के आधार पर ही बनाई जाएगी.