sbi clerk prelims admit card 2020: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एसबीआई क्लर्क की प्रीलिमनरी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है तो परीक्षा देने की पूरी तैयारी जरूर कर लें. एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट और सेल्स) पद के लिए वैकेंसी निकाली है. यह एग्जाम 22 फरवरी, 29 फरवरी, 1 मार्च और 8 मार्च 2020 को देशभर में आयोजित किए जा रहे हैं. एसबीआई ने 11 फरवरी 2020 को एडमिट कार्ड जारी किए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप कैंडिडेट हैं और अब तक आपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिए. परीक्षा के पैटर्न की जानकारी भी आपके पास जरूर होनी चाहिए. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. इसमें 100 अंक का ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा. परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी दिसमें तीन सेक्शन से सवाल पूछे जाएंगे. 

सेक्शन, सवाल और टाइमिंग

एसबीआई (State Bank of India) की प्रीलिमनरी एग्जाम में इंगलिश लैंगवेज में 30 सवाल 30 अंकों के लिए पूछे जाएंगे. इसके लिए 20 मिनट का टाइम मिलेगा. इसी तरह, न्यूमेरिकल एबिलिटी सेक्शन में 35 सवाल 35 अंकों के लिए पूछे जाएंगे और इसके लिए भी 20 मिनट का समय दिया जाएगा. अंत में रीजनिंग एबिलिटी से सवाल पूछे जाएंगे. इसमें 35 सवाल 35 अंकों के लिए पूछे जाएंगे और समय 20 मिनट तय है. कुल मिलाकर 100 सवाल 100 अंकों के लिए पूछे जाएंगे और कुल 1 घंटे का समय कैंडिडेट को मिलेगा. 

निगेटिव मार्किंग भी होगी

इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. यानी अगर आप गलत जवाब देते हैं तो उसके बदले तय अंक काट लिए जाएंगे. इसमें एक चौथाई अंक काटे जाएंगे. इसका मतलब हुआ कि हर गलत जवाब के लिए 0.25 प्रतिशत अंत कटेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस वैकेंसी में सलेक्ट किए गए कैंडिडेट को 11765-31450/- रुपये पे स्केल के मुताबिक सैलरी मिलेगी. कुल 8134 खाली सीटों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इसके लिए उम्रसीमा 20 से 28 साल तक है. मेन्स एग्जाम अप्रैल 2020 में आयोजित किए जा सकते हैं.