Sarkari Nuakri: पूर्व रेलवे में निकली ACT अप्रैंटिंस के लिए वैकेंसी, यहां जानें पूरी डिटेल
Sarkari Nuakri: अगर आप एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और किसी भी कैटेगरी से महिला कैंडिडेट हैं तो आपको परीक्षा फीस जमा नहीं करनी है.
Sarkari Nuakri: रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. दरअसल, पूर्व रेलवे (Eastern Railway) ने एसीटी अप्रैंटिस (ACT Apprentice 2020) पद के लिए बड़ी संख्या में वैकेंसी निकाली है. अगर आप इस नौकरी के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो आप 5 अप्रैल 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट का सलेक्सन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
वैकेंसी की मुख्य बातें
पद का नाम - एसीटी अप्रैंटिस
खाली सीटों की संख्या - 2792
योग्यता - 10 वीं पास और NCVT/SCVT से जारी नोटिफाइड ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट
पे स्केल - स्पष्ट नहीं
उम्रसीमा - 15 से 24 साल
यहां करें ऑनलाइन अप्लाई
परीक्षा फीस
इस पद पर अप्लाई करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 100 रुपये जमा करने होंगे. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं. अगर आप एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और किसी भी कैटेगरी से महिला कैंडिडेट हैं तो आपको परीक्षा फीस जमा नहीं करनी है.
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 6 मार्च 2020 से
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 5 अप्रैल 202
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए भारतीय रेल की वेबसाइट www.er.indianrailways.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं. इस वैकेंसी में कैंडिडेट का सलेक्शन हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, कांचरापाड़ा, लिलुआ और जमालपुर डिविजन के लिए होगा.