UPPSC AE Recruitment 2019: अगर आप इंजीनियर बनने की ख्वाहिश रखते हैं तो आपके लिए अभी अच्छा मौका है. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2019 के लिए फॉर्म निकाला है. अगर आप इस पद के लिए जरूरी योग्यता पूरी करते हैं और इस नौकरी में रुचि रखते हैं तो आप 30 जनवरी 2019 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आपके पास बीटेक-बीई डिग्री होनी चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - असिस्टेंट इंजीनियर (राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2019

खाली पदों की संख्या - 712

योग्यता - बीटेक या बीई

पे स्केल - 15600-39100/- रुपये

उम्रसीमा - 21 से 40 साल

यहां करें ऑनलाइन अप्लाई

परीक्षा फीस

असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 225 रुपये जमा करने होंगे. एससी-एसटी और एक्स सर्विसमैन कैटेगरी के कैंडिडेट को 105 रुपये और पीएच कैंडिडेट को 25 रुपये फीस जमा करनी है. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिये दे सकते हैं. 

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 30 दिसंबर 2019 से 

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 30 जनवरी 2020

फीस पेमेंट की आखिरी तारीख -27 जनवरी 2020 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कैंडिडेट का सलेक्शन दो चरणों में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. कैंडिडेट यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर और अधिक जानकारी ले सकते हैं. इस भर्ती में सिविल और मेकैनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक या बीई डिग्री वालों के लिए ज्यादा मौके होंगे. सबसे ज्यादा सीटें भी सिविल इंजीनियरिंग वालों के लिए हैं.