अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास तमिलनाडु में नौकरी पाने का शानदार मौका है. तमिलनाडु टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड, चेन्नई ने पोस्ट ग्रेजुएट असिस्टेंट और फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर्स पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों पर कुल 2144 लोगों की भर्ती होनी है. इन पदों पर आप 15 जुलाई 2019 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी की मुख्य बातें

पोस्ट नाम पोस्ट - ग्रेजुएट असिस्टेंट/फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर्स

खाली पदों की संख्या - 2144

वेतनमान - 36900-116600/- (स्तर-18)

योग्यता - स्नातकोत्तर, बी.एड.

आयु सीमा - 57 वर्ष तक

नौकरी करने का स्थान - चेन्नई (तमिलनाडु)

यहां करें ऑनलाइन अप्लाई

पोस्ट ग्रेजुएट असिस्टेंट के लिए शैक्षणिक योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट और किसी भी NCTE से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा संस्थान से बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed.) डिग्री होना आवश्यक है.

फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता 

बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (B.P.Ed) या बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (BPE) या बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc) हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन में डिग्री और नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के अनुसार कम से कम 55% अंकों के साथ स्पोर्ट्स में डिग्री. 

आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और एससी-एसटी, एससीए और पी़डब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क का प्रावधान किया गया है. शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते हैं.