SECL Recruitment 2020: आपने नर्सिंग या फार्मासिस्ट (Nursing or pharmacist) की पढ़ाई की है तो आपके लिए भारत सरकार की कंपनी में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का शानदार मौका है. दरअसल कोल इंडिया (Coal India) की सब्सिडियरी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) में स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पद पर वैकेंसी (SECL Recruitment 2020 For Staff Nurse And Pharmacist) निकाली है. अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो आप 31 मई 2020 तक एसईसीएल (South Eastern Coalfields Limited) में इस नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी में मुख्य बातें

पद का नाम - स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट 

खाली पदों की संख्या - स्टाफ नर्स- 2, फार्मासिस्ट-1

योग्यता:

स्टाफ नर्स - 10+2/12वीं पास या नर्सिंग डिप्लोमा (3 साल) सर्टिफिकेट प्लस ए ग्रेड के साथ या सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थान से जारी सर्टिफिकेट

फार्मासिस्ट  - साइंस में 10+2/12वीं पास और मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा

सैलरी - 31852.56 रुपये प्रति माह

उम्रसीमा - 18 से 30 साल. 11 मई 2020 के आधार पर उम्रसीमा का कैलकुलेशन किया जाएगा. साथ ही आरक्षण नियमों के मुताबिक योग्य कैडिडेट को उम्रसीमा में छूट दी जाएगी

ऐसे करें अप्लाई

इन पदों पर नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को कंपनी की वेबसाइट www.secl-cil.in पर खुद को रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन 11 मई 2020 से शुरू होगा. 31 मई से पहले तक रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो जाना चाहिए. रजिस्टर होने के बाद कैंडिडेट को उस एप्लीकेशन का प्रिंटआउट निकालना होगा और उसे जरूरी अटेस्टेड डॉक्यूमेंट के साथ 15 जून 2020 से पहले स्पीड या रजिस्टर्ड पोस्ट से नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा. 

पता: General Manager (P/MP), SECL, Seepat Road, Bilaspur (CG), Pin - 495 006.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

जरूरी तारीखें 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत - 11 मई 2020

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख - 31 मई 2020

डॉक्यूमेंट के साथ स्पीड पोस्ट पहुंचने की आखिरी तारीख - 15 जून 2020.