बाजार नियामक सेबी ने वरिष्ठ कार्यकारी स्तर के 147 पदों पर नियुक्ति के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए इसे 23 मार्च से खिसकाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 7 मार्च को इन पदों के लिए एप्लीकेशन मंगाए थे. यह उसकी अपने काम को तेज और प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों की संख्या बढ़ाने की योजना का हिस्सा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेबी ने कहा कि अभूतपूर्व हालातों को देखते हुए नियुक्ति प्रक्रिया की तिथियों में यह बदलाव किया जा रहा है. सेबी ने ग्रेड-ए स्तर के (सहायक प्रबंधक) के 147 पदों के लिए आवेदन मंगाए थे. इसमें लॉ के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी एनालिस्ट, शोधार्थी और अन्य सामान्य प्रशासन के पद शामिल हैं.

सेबी ने इन पदों के लिए ली जाने वाली परीक्षा के कार्यक्रम में भी बदलाव किया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इसमें पहले चरण की परीक्षा 4 जुलाई, 11 वें चरण की तीन अगस्त को होगी. यह पहले क्रमश: 12 अप्रैल और तीन मई को होनी थी.

असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए सेबी की वेबसाइट https://www.sebi.gov.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं. इस वैकेंसी के तहत नौकरी करने का स्थान नई दिल्ली होगा. इस वैकेंसी में इंजीनियरिंग, लॉ (कानून), सीए, सीएस, सांख्यिकी, हिंदी, अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस पद पर अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 1000 रुपये जमा करने होंगे. अगर आप एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट हैं तो आपको परीक्षा फीस 100 रुपये जमा करनी है. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं.