OPSC Lecturer Recruitment 2020: अगर आपके मास्टर्स यानी पोस्ट ग्रेजुएशन (post graduation) की डिग्री है और आपने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी नेट (NET) भी क्वालिफाई कर लिया है तो आपके पास लेक्चरर (Lecturer) पद पर सरकारी नौकरी (government jobs) पाने का बेहतरीन मौका है. दरअसल, ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (Odisha Public Service Commission) ने लेक्चरर पद पर भर्ती के लिए फॉर्म जारी किया है. अगर आप भी इस पद के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 2 मार्च 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - लेक्चरर

योग्यता - पोस्ट ग्रेजुएशन और नेट

खाली सीटों की संख्या - 606 

उम्रसीमा - 21 से 48 साल

यहां करें ऑनलाइन अप्लाई

परीक्षा फीस

लेक्चरर पद की वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले ओडिशा के एससी, एसटी, पीडब्ल्यू़डी कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस नहीं जमा करनी है. इसके बाद जितने भी कैटेगरी के कैंडिंडेट हैं, उन्हें परीक्षा फीस के तौर पर 400 रुपये जमा करानी है. फीस पेमेंट एसबीआई के किसी भी ब्रांच में चालान के जरिये कर सकते हैं. 

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 8 फरवरी 2020 से 

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 2 मार्च 2020

फीस पेमेंट की आखिरी तारीख - 6 मार्च 2020.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट www.opsc.gov.in  पर भी विजिट कर सकते हैं. कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इस वैकेंसी में रिजर्व सीटों की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए 306 सीटें, एसटी के लिए 136, एससी के लिए 98, एसईबीसी कैटेगरी के लिए 66 सीटें हैं. इसमें आर्ट्स साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में वैकेंसी निकली है. बता दें, मास्टर्स या पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए और संबंधित विषय में नेट क्वालिफाई होनी चाहिए.