मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Madhya Pradesh Public Service Commision) ने विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी (Government Jobs) के लिए राज्य स्तरीय एग्जाम एसएसई 2019 (State Service Examination SSE 2019) के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आपने अबतक अप्लाई नहीं किया है तो आपके पास अब भी मौका है. ग्रेजुएट पास कैंडिडेट 12 दिसंबर 2019 तक इन पदों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप इस परीक्षा के लिए जरूरी योग्यता पूरी करते हैं तो जल्दी ही ऑनलाइन अप्लाई करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी की मुख्य बातें

परीक्षा का नाम - राज्य स्तरीय एग्जाम एसएसई 2019

खाली पदों की संख्या - 330

योग्यता - ग्रेजुएट पास

पे स्केल - 15600-39100/- रुपये और 9300-34800/- रुपये

उम्रसीमा - 21 से 40 साल

यहां करें ऑनलाइन अप्लाई

परीक्षा फीस

इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले अलग-अलग कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए परीक्षा फीस भी अलग-अलग हैं. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या MP Online Authorised KIOSK  के जरिये कर सकते हैं.

फीस की डिटेल

जनरल और दूसरे राज्यों के कैंडिडेट के लिए - (सिंगल पेपर) - 1500 रुपये

मध्य प्रदेश के लिए रिजर्व कैंडिडेट के लिए - 750 रुपये

SSE/SFS दोनों परीक्षा के लिए जनरल और दूसरे राज्य के लिए - 2000 रुपये

SSE/SFS दोनों परीक्षा के लिए मध्य प्रदेश के लिए रिजर्व कैंडिडेट के लिए - 1000 रुपये

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 20 नवंबर 2019 से 

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 12 दिसंबर 2019

फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख - 12 दिसंबर 2019

ऑनलाइन फॉर्म करेक्शन की आखिरी तारीख - 13 दिसंबर 2019

लिखित परीक्षा की तारीख - 12 जनवरी 2020.