ISRO Technician Recruitment 2020: देश के प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में टेक्निशियन और टेक्नीकल असिस्टेंट, हिंदी टाइपिस्ट, लाइब्रेरी असिस्टेंट समेत कई पदों पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए वैकेंसी निकली है. अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता पूरी करते हैं तो आप 6 मार्च 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसमें सलेक्ट किए गए कैंडिडेट को पे मैट्रिक्स लेवल-7 तक के मुताबिक सैलरी मिलेगी. कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - टेक्निशियन, टेक्नीकल असिस्टेंट, हिंदी टाइपिस्ट, लाइब्रेरी असिस्टेंट और अन्य

खाली सीटों की संख्या - 182

योग्यता - 10th, 12th, ITI, Diploma, B.Sc. pass 

पे स्केल - लेवल - 1, 2, 3, 4, 7

उम्रसीमा - 18 से 35 साल

यहां करें ऑनलाइन अप्लाई

परीक्षा फीस

इसरो में निकली इस वैकेंसी में अलग-अलग पदों पर अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 250 रुपये जमा करनी है. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और एसबीआई चालान के जरिये कर सकते हैं. इसके अलावा किसी भी कैटेगरी की महिला कैंडिडेट, एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमेन और PWBD कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस जमा नहीं करनी है.

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन अप्लाई करने की तारीख - 15 फरवरी 2020 से शुरू

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 6 मार्च 2020

फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख - 6 मार्च 2020

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कोई भी कैंडिडेट इस वैकेंसी से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए इसरो की वेबसाइट https://www.isro.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. नौकरी करने का स्थान बेंगलुरु होगा. रिजर्व कोटे के तहत कैंडिडेट को उम्रसीमा में छूट दी जाएगी. कैंडिडेट को अपना ईमेल और मोबाइल नंबर स्पष्ट और सही-सही देना चाहिए, क्योंकि एडमिट कार्ड सिर्फ ईमेल पर ही भेजा जाएगा.